9/25/16

Funny kahani चालान कटेगी !

चालान कटेगी !

एक आदमी गाड़ी को तेज़ चलाता हुआ पकड़ा गया , पुलिस वाले ने कहा - गाड़ी इतनी तेज़ चलाता हैं , तेरी चालान कटेगी !. 

आदमी - अरे साब ! वो एक डकैती के मामले से भाग कर आ रहा हूँ ना , इसीलिए तेज़ गाडी चला रहा था ! 

पुलिस वाला - डकैती ! तुम्हारे साथ किसी ने करने की कोशिश की ? 

आदमी - नहीं साब ! मैं डकैत हूँ ! लूट का माल पीछे डिग्गी में पड़ा हैं !! 

पुलिस वाला - अबे क्या बकते हो ! 

वो उसके गाड़ी के अन्दर देखने की कोशिश करता हैं !

आदमी - साब ! डैशबोर्ड से दूर रहे ! उसमे बिना लाइसेंस की बन्दूक हैं ! 

पुलिस वाले ने जल्दी ही कण्ट्रोल रूम से पट्रोलिंग टीम को बुला लिया , आदमी को हथकड़ी लगा दी गयी और पुलिस कार में बिठा दिया गया . 

इंस्पेक्टर उस आदमी के करीब आ कर बोला - हमारे दरोगा ने हमें बताया की तुमने एक लूट को अंजाम दिया , लूट का सामान और एक बिना लाइसेंस की बन्दूक तुम्हारे पास हैं , पर कार की तलाशी में हमें ऐसा कुछ भी नहीं मिला !! 

आदमी - ओह हो हो !! तब तो इस झूठे ने ये भी कहा होगा की मैं गाड़ी तेज़ चला रहा था !!