9/25/16

Funny kahani स्कूल का निरिक्षण - अँगरेज़ का बच्चा क्या जाने अंग्रेजी जाने हम

स्कूल का निरिक्षण - अँगरेज़ का बच्चा क्या जाने अंग्रेजी जाने हम

एक सरकारी स्कूल का इंस्पेक्शन करने शिक्षा अधिकारी आये हुए थे .
एक क्लास में गए तो वह इंग्लिश का पीरियड चल रहा था . एक बच्चे को खड़ा कर के पूछा - “तुमको इंग्लिश आती हैं ?”
शिक्षा अधिकारी - “व्हाट इज योर नेम ?”
छात्र - “सर ! माय नेम इज सन लाइट . “

शिक्षा अधिकारी - “क्या बक रहे हो?”
छात्र - “सर दरसल मेरा नाम है सूर्य प्रकाश - इस लिए इंग्लिश में सन लाइट .”

शिक्षा अधिकारी - “व्हाट इज योर फादर्स नेम ?”
छात्र - “सर ! माय फादर्स नेम इज लाइफ़बॉय . “

शिक्षा अधिकारी - “क्या बक रहे हो?”
छात्र - “सर दरसल उनका नाम बाल जीवन है - इस लिए इंग्लिश में लाइफ़बॉय .“

शिक्षा अधिकारी - “शांत रह बेवकूफ .. अब कन्वर्सेशन बताओ - एक लड़की सड़क के उस पार खडी हैं , उसको अपने पास कैसे बुलाओगे ? इंग्लिश में बताओ .”
छात्र - “सर ! मैं उसको बोलूँगा - प्लीज कम हियर . “

शिक्षा अधिकारी - “वैरी गुड ! अब माना वो लड़की सड़क के इस पार आ गयी - बताओ की उसको वापस उस पार भेजने के लिए क्या कहोगे ? इंग्लिश में बताओ .”
छात्र - “सर ! ये तो बहुत आसान सवाल हुआ … मैं सड़क के उस पार जाऊँगा और बोलूँगा - प्लीज कम हियर . “

शिक्षा अधिकारी बेहोश !!