9/26/15

Election jokes collection of hit Rahul Gandhi Manmohan Singh and arvind kejrival

Bihar election political jokes
Election jokes collection of hit Rahul Gandhi Manmohan Singh and arvind kejrival

Rahul Gandhi Jokes in Hindi

 Rahul Gandhi Jokes in Hindi
सोनिया – राहुल बेटा ,
अब आपने पार्टी के बारे में कुछ सोचा?
राहुल – मम्मी अभी अभी तो कांग्रेस हारी है ,
इतनी जल्दी पार्टी करेंगे तो अच्छा नहीं लगेगा

 Rahul Gandhi Jokes in Hindi
राहुल – माँ आपकी वजह से मेरी शादी नहीं हो पा रही है ,
सोनिया – वो कैसे ?
राहुल – आप ही अपने हर पोस्टर में लिखती हो कि –
बहु-मत दो

राहुल गाँधी पप्पू हिंदी चुटकुले

राहुल गाँधी स्कूल से रोते हुए लौटा ,
सोनिया – क्या हुआ बेटा, क्यों रो रहे हो ?
राहुल – मैडम ने बहुत मारा ,
सोनिया – पर क्यों , जरूर तूने ही कोई गड़बड़ की होगी ?
राहुल (रोते हुए)- कसम से मम्मी , मैंने कुछ नहीं किया ,
मै तो चुपचाप सो रहा था

manmohan jokes
1 पिंजरे में 50 बंदरिया और 1 बन्दर को रखा ,
और कहा गया कि जो 1 मिनट में बन्दर को पहचान लेगा उसे 1 लाख रूपए मिलेंगे ,
पहले ओबामा गया- फेल ,
फिर जॉर्ज बुश गया – फेल ,
फिर मनमोहन गया और 10 सेकेण्ड में बन्दर ले आया ,
सबने पूछा कैसे पता चला ,
मनमोहन – मैं पिंजरे में गया और कहा –
.
.
.
.
अगले इलेक्शन में मुझे ही वोट देना,
सिर्फ एक ने कहा- “घंटा ले ले “


Kejriwal Jokes in Hindi
केजरीवाल की पत्नी खाना लगाती है ,,
पत्नी – ये लो , खाना खा लो ,
केजरीवाल – ये क्या है ?
पत्नी – दाल चावल …
केजरीवाल – मैं नहीं खाऊंगा , दोनों मिले हुए हैं ,
और ज्यादा बोली तो धरना दे दूंगा चावल के खिलाफ

 Kejriwal Jokes in Hindi
संता ने नेट बैंकिंग का पासवर्ड रखा –
“ram-sita-laxman-hanuman-ravan-delhi-kejriwal”
बंता – पाजी इतना लम्बा पासवर्ड क्यों ?
संता -क्यूंकि , Bank वाले कहते हैं कि पासवर्ड में 5 character और 1 capital होना जरुरी है ,
बंता – पर पाजी ये केजरीवाल क्यों ??
संता – ओये एक स्पेशल character भी जरुरी है