Bihar election political jokes
Election jokes collection of hit Rahul Gandhi Manmohan Singh and arvind kejrival
Rahul Gandhi Jokes in Hindi
Rahul Gandhi Jokes in Hindi
सोनिया – राहुल बेटा ,
अब आपने पार्टी के बारे में कुछ सोचा?
राहुल – मम्मी अभी अभी तो कांग्रेस हारी है ,
इतनी जल्दी पार्टी करेंगे तो अच्छा नहीं लगेगा
Rahul Gandhi Jokes in Hindi
राहुल – माँ आपकी वजह से मेरी शादी नहीं हो पा रही है ,
सोनिया – वो कैसे ?
राहुल – आप ही अपने हर पोस्टर में लिखती हो कि –
बहु-मत दो
राहुल गाँधी पप्पू हिंदी चुटकुले
राहुल गाँधी स्कूल से रोते हुए लौटा ,
सोनिया – क्या हुआ बेटा, क्यों रो रहे हो ?
राहुल – मैडम ने बहुत मारा ,
सोनिया – पर क्यों , जरूर तूने ही कोई गड़बड़ की होगी ?
राहुल (रोते हुए)- कसम से मम्मी , मैंने कुछ नहीं किया ,
मै तो चुपचाप सो रहा था
manmohan jokes
1 पिंजरे में 50 बंदरिया और 1 बन्दर को रखा ,
और कहा गया कि जो 1 मिनट में बन्दर को पहचान लेगा उसे 1 लाख रूपए मिलेंगे ,
पहले ओबामा गया- फेल ,
फिर जॉर्ज बुश गया – फेल ,
फिर मनमोहन गया और 10 सेकेण्ड में बन्दर ले आया ,
सबने पूछा कैसे पता चला ,
मनमोहन – मैं पिंजरे में गया और कहा –
.
.
.
.
अगले इलेक्शन में मुझे ही वोट देना,
सिर्फ एक ने कहा- “घंटा ले ले “
Kejriwal Jokes in Hindi
केजरीवाल की पत्नी खाना लगाती है ,,
पत्नी – ये लो , खाना खा लो ,
केजरीवाल – ये क्या है ?
पत्नी – दाल चावल …
केजरीवाल – मैं नहीं खाऊंगा , दोनों मिले हुए हैं ,
और ज्यादा बोली तो धरना दे दूंगा चावल के खिलाफ
Kejriwal Jokes in Hindi
संता ने नेट बैंकिंग का पासवर्ड रखा –
“ram-sita-laxman-hanuman-ravan-delhi-kejriwal”
बंता – पाजी इतना लम्बा पासवर्ड क्यों ?
संता -क्यूंकि , Bank वाले कहते हैं कि पासवर्ड में 5 character और 1 capital होना जरुरी है ,
बंता – पर पाजी ये केजरीवाल क्यों ??
संता – ओये एक स्पेशल character भी जरुरी है