Pappu only Hindi front jokes collection of latest desi pappu jokes collection
Pappu Hindi Jokes
School Teacher Student Joke in Hindi – Kids Joke
September 24, 2015 admin
Leave a comment
Hindi Chutkule, Pappu Hindi Jokes
टीचर बच्चों को बम से बचने का तरीका सीखा रहा था,
टीचर- बच्चों बताओ अगर स्कूल के सामने
बम रखा है , तो क्या करोगे?
पप्पू – 1 – 2 घंटे देखेंगे, फिर,,,,
टीचर- फिर क्या?
पप्पू – फिर कोई ले जाता है तो ठीक,
नहीं तो स्टाफ रूम में रख देंगे
टीचर बेहोश
Continue reading
Bad Effect of Mobile Joke SMS in Hindi
September 21, 2015 admin
Leave a comment
Father Jokes in Hindi, Hindi Chutkule,
Pappu Hindi Jokes
सारे दिन फ़ोन पे चैटिंग करते रहने का नतीजा,
पापा- बेटा क्या कर रहा है?
पप्पू- पापा लगता है वर्षा आने वाली है,
पापा- कुछ पढ़ लिया कर नालायक,
सारे दिन लड़कियों से चैटिंग करता रहता है,
पप्पू- पापा मैं बारिश की बात कर रहा हूँ
Continue reading
Family Jokes in Hindi
September 20, 2015 admin
Leave a comment
Hindi Chutkule, Pappu Hindi Jokes
पप्पू को उसकी माँ ने खूब पीटा,
पप्पू – पापा आपने मम्मी में ऐसा क्या देख लिया
जो उसको पसंद कर लिया,
पापा- तुम्हारी मम्मी के गाल पे छोटा सा प्यारा सा तिल,
पप्पू- अरे यार,,
आपने इतनी छोटी चीज़ के लिए इतनी बड़ी मुसीबत मोल ले ली
Continue reading
Father Son and Girlfriend Romantic Joke
September 18, 2015 admin
Leave a comment
Hindi Chutkule, Pappu Hindi Jokes
बापू – बेटा कोई गर्लफ्रेंड नहीं है क्या तेरी?
पप्पू- नहीं पापा,
मैं इन सब चक्करों में नहीं पड़ता,
बापू- नहीं बेटा आज कल तो सबकी होती है,
पप्पू- हाँ बापू वैसे एक बनाई हुई है,
बापू ने कान के चांटा मारा-
साले तभी 3 साल से फेल हो रहा है
Continue reading
बीवी से परेशान Father Son Wife Joke in Hindi
August 12, 2015 admin
Leave a comment
Hindi Jokes, Pappu Hindi Jokes, Santa Banta Jokes in Hindi
संता का प्रीतो से झगड़ा हो गया,
संता बीवी से परेशान हो गया
संता पप्पू से-
बेटा कभी शादी मत करना,
ये बड़ी मुसीबत कर देती है,
पप्पू – ठीक है, पापा
मैं कभी शादी नहीं करूँगा,
और अपने बच्चों को भी यही सलाह दूँगा
Continue reading
Teacher Student Valentine Day Joke in Hindi
August 6, 2015 admin
Leave a comment
Pappu Hindi Jokes
टीचर – कल क्यों नहीं आया?
पप्पू- नहीं बताऊँगा?
टीचर चांटा मारकर- जल्दी बता,
पप्पू – Valentine Day पे गर्लफ्रेंड के साथ था,
टीचर -इतना छोटा होके भी
गर्लफ्रेंड के साथ घूमता है, कौन थी वो लड़की ?
पप्पू – आपकी बेटी,
टीचर बेहोश
Continue reading
टीचर पप्पू History Joke in Hindi
August 4, 2015 admin
Leave a comment
Hindi Chutkule, Pappu Hindi Jokes
टीचर – बताओ 1869 में क्या हुआ था?,
बंटी – जी, महात्मा गाँधी(Mahatma Gandhi) का जन्म,
टीचर – शाबाश बैठ जाओ,
टीचर पप्पू से – 1872 में क्या हुआ?
पप्पू – गाँधी जी 3 साल के हो गए
बैठूँ क्या ,,,,,
Continue reading
पप्पू की शोले
August 2, 2015 admin
Leave a comment
Hindi Chutkule, Pappu Hindi Jokes
पप्पू को रात के अँधेरे में चोरों ने पकड़ लिया,
जमकर धुनाई की,
कल्लू- ये हाथ मुझको देदे पप्पू ,
पप्पू – हाथ लेले भाई,
पर सुबह सुबह पोट्टी धोने जरूर आ जइयो,
चोर बेहोश
Continue reading
पप्पू vs पहलवान Very Funny Joke SMS in Hindi
July 15, 2015 admin
Leave a comment
Hindi Chutkule, Pappu Hindi Jokes
पप्पू की गाँव के पहलवान से लड़ाई हो गयी,
पहलवान – मैं तेरी चटनी बना दूंगा,
पप्पू – अबे जा ,
मैंने अच्छे अच्छों को पानी पिलाया है,
पहलवान हैरानी से – कैसे ?
पप्पू – मैं होटल में वेटर हूँ
Continue reading
पप्पू की बीवी, Husband Wife Joke in Hindi
July 13, 2015 admin
Leave a comment
Husband and Wife Jokes, Pappu Hindi Jokes
पप्पू की बीवी मर गयी,
लेकिन वो रो नहीं पा रहा था ,
दोस्त – तेरी बीवी मर गयी थोड़ा
तो रो ले ,
पप्पू – आंसू आ ही नहीं रहे ,
क्या करूँ ?
दोस्त – ये सोच की बीवी वापस आ गयी है
Pappu Hindi Jokes
Teacher Student Joke in Hindi
July 5, 2015 admin
Leave a comment
Pappu Hindi Jokes, student jokes in Hindi, Teacher Hindi Jokes
टीचर क्लास में पढ़ा रही थी ,
टीचर – मैं तुमसे एक सवाल पूछती हूँ ,
सोच समझ कर जवाब देना ,
बच्चे – ठीक है ,
टीचर – बताओ ऐसा कौन सा पान है,
जिसे खाया नहीं जा सकता ,
पप्पू – पेट पकड़ कर जोर से हंसने लगा ,
टीचर – इतनी हंसी क्यों आ रही है ?
पप्पू – आपने सवाल ही ऐसा पूछ…….
“जापान”
Continue reading
Very Funny Train SantaBanta Pappu Joke in Hindi
June 30, 2015 admin
Leave a comment
Pappu Hindi Jokes, Santa Banta Jokes in Hindi
संता बंता ट्रेन(Train) में जा रहे थे ,
सामने वाली सीट पे पप्पू बैठ था ,
संता ने उसे परेशान करने की सोची ,
संता बंता से – इस ट्रेन की चेन खींचने पे क्या होगा ,
बंता – 500 रुपये जुर्माना देना पड़ेगा ,
संता -मेरे पास 300 है ,
तेरे पास कितना है ,
बंता -200 हैं ,ओके
संता ने चेन खींच दी ,
संता -अब देखो मेरा कमाल ,
पुलिस -चेन किसने खींची ,
बंता – इस पप्पू ने ,
पुलिस(पप्पू से) – तुमने चेन खींची ?
पप्पू – हाँ ,
इन दोनों संता बंता ने मिलकर मेरे 500 रूपये छीन लिए इसलिए चेन खींची ,
पुलिस ने दोनों से 500 रुपये छीन कर पप्पू को दे दिए ,
पप्पू rocks
Continue reading
Railway Station Joke in Hindi
June 12, 2015 admin
Leave a comment
Pappu Hindi Jokes, Santa Banta Jokes in Hindi
संता ट्रेन से सफर कर रहा था ,
ट्रेन एक स्टेशन पे कुछ देर के लिए रुकी ,
संता ने जल्दी से आवाज देकर पप्पू को बुलाया , बोला –
यार इस स्टेशन पे गाड़ी बस थोड़ी देर के लिए ही रूकती है ,
इसीलिए मैं नहीं उतर रहा ,
ये ले 20 रुपये और मेरे लिए भाग कर वो सामने वाली दुकान से
4 कचौड़ी ले आ और 2 तू खा लेना ,
2 मेरे लिए लेते आना ,
जैसे ही ट्रेन चलने लगी ,
पप्पू भागा हुआ आया और बोला –
उसके पास बस 2 ही कचौड़ी थी ,
वो मैंने खा ली ,
ये तो 10 रुपये वापस ,
संता बेहोश
Continue reading
Pappu Teacher Lesson Joke in Hindi, Kids Childhood Joke
June 12, 2015 admin
Leave a comment
Pappu Hindi Jokes, student jokes in Hindi, Teacher Hindi Jokes
पप्पू अपना लेसन (Lesson) याद करके नहीं आया ,
टीचर – अपना लेसन याद क्यों नहीं किया ?
पप्पू – जी मेम ,
कल रात को जैसे ही पढ़ने बैठा ,
लाइट चली गयी ,
टीचर – तो फिर लाइट नहीं आई क्या ?
पप्पू – आई , पर फिर से जैसे ही पढ़ने बैठा फिर चली गयी ,
टीचर – अरे तो फिर लाइट नहीं आई क्या ?
पप्पू – आई थी लेकिन मैं फिर इस डर से पढ़ने नहीं बैठा ,
कि फिर से ना चली जाये
Continue reading
Pappu Mobile Caller Tune Song in Hindi
June 10, 2015 admin
Leave a comment
Pappu Hindi Jokes
पप्पू रात को बड़ी गहरी नींद में सो रहा था ,
अचानक उसका फोन बजा ,
उसने नींद में में फ़ोन उठाया ,
एक लड़की बोली –
मैं तैनूं समझावां की, न तेरे बिना लगदा जी..
पप्पू जल्दी से उठा और बोला –
क्या तुम मुझसे शादी करोगी ?
लड़की – इस गाने को अपनी कॉलर ट्यून बनाने के लिए 5 दबाएँ
पप्पू बेहोश
Continue reading
Pappu Cigarette Smoking Joke in Hindi
June 4, 2015 admin
Leave a comment
Pappu Hindi Jokes
पप्पू अपनी माँ बाप के साथ होटल में खाना खाने गया ,
वहाँ एक आदमी सिगरेट पी रहा था ,
पप्पू -भाई साहब सिगरेट बाहर जाकर पियें ,
हमारे parents हमारे साथ हैं ,
आदमी – तो क्या हुआ ?
पप्पू – तो साले ,
मेरा भी मन कर रहा है पीने का
Continue reading
हिंदी चुटकुला , Very Funny Propose Joke in Hindi
May 29, 2015 admin
Leave a comment
Pappu Hindi Jokes
पप्पू ने बड़ी हिम्मत करके एक लड़की को प्रोपोज़ कर दिया ,
लड़की – तेरी गर्लफ्रेंड बनने से अच्छा है कि
आत्महत्या कर लूँ ,
पप्पू – मर जाएगी ,
पर गरीब का भला नहीं कर सकती
Continue reading
पप्पू फाडू जोक, Killer Pappu Joke in Hindi
May 29, 2015 admin
Leave a comment
Pappu Hindi Jokes
टीचर(पप्पू से )- बेटा आज घर जाना और सबसे कहना की ,
मुझे सब पता है,
पप्पू (पापा से)- पापा मुझे सब पता है ,,
पापा (डरते हुए)- अरे बेटा वो काम वाली तो बस कभी कभी मुझसे मिलने आती है ,
ये ले 100 रुपये किसी से ना कहना ,
पप्पू को कुछ समझ नहीं आया ,
पप्पू (मम्मी से)- मम्मी मुझे सब पता है ,
मम्मी – बेटा ये लो 200 रुपये ,
रामू काका तो बस रूम की सफाई के लिए आते हैं ,
पप्पू (रामू काका से)- काका मुझे सब पता है ,
सुनते ही रामू ने पप्पू को गले से लगा लिया ,
रामू काका (रोते हुए)- पप्पू सब जानते हुए भी ,
अपने पापा को गले नहीं लगाएगा बेटे
पप्पू बेहोश ,,
Continue reading
Pappu Girl Friends Dating Joke in Hindi
May 25, 2015 admin
Leave a comment
Pappu Hindi Jokes
पप्पू गर्लफ्रेंड के साथ चिप्स खा रहा था ,
लड़की ने पप्पू की आँख में आँखे डाल कर पूछा –
क्या देख रहे हो ?
पप्पू – कमीनी ,तू मुझसे ज्यादा चिप्स खा रही है
Continue reading
Judge Court Funny SMS Hindi
May 22, 2015 admin
Leave a comment
Pappu Hindi Jokes
पप्पू को अदालत में पेश किया गया ,
जज – अरे ये क्या ?
तुम 1 हफ्ते में 10 चोरियां कर चुके हो ,,
पप्पू – क्या करूँ जज साहब ,
बचपन से ही काफी मेहनती हूँ
Pappu Hindi Jokes
Pappu Funniest Joke in Hindi
May 21, 2015 admin
Leave a comment
Pappu Hindi Jokes
जाड़े में एक लड़की बस स्टॉप पे खड़ी थी ,
पप्पू बाइक लेकर वहाँ से निकलता है ,
अचानक वापस आया , और लड़की से बोला-
मुझे पहचाना ?
लड़की (गुस्से से)- नहीं ,
पप्पू – क्या यार , अभी तो सामने से गया था ,
Continue reading
Samosa Pappu Killer Joke in Hindi
May 19, 2015 admin
Leave a comment
Pappu Hindi Jokes
पप्पू समोसा खा रहा था ,
पप्पू – भैया समोसे अच्छे नहीं बने आज ,
कल वाले बहुत अच्छे थे ,
लाला जी – क्या बात कर रहे हो ,
ये कल वाले ही तो हैं..
Continue reading
Shopkeeper Funny Joke SMS in Hindi
May 17, 2015 admin
Leave a comment
Pappu Hindi Jokes
पप्पू दुकानदार के पास गया ,
बोला – लाला जी मैं आपकी दुकान से मुर्गी का दाना खरीद के ले गया था ,
याद है ,
लाला जी – हाँ याद है ,
पप्पू – वो दाना एक दम बेकार निकला ,
लाला जी – क्यों ?
पप्पू – क्यों क्या , पिछले महीने खेत में डाला था ,
अभी तक एक भी मुर्गी पैदा नहीं हुई
Continue reading
Pappu ki Girl Friend, Kaun Banega Karorpati(Billionaire) Joke
May 17, 2015 admin
Leave a comment
girl friend boy friend jokes, Pappu Hindi Jokes
पप्पू ने अपनी गर्लफ्रेंड को फोन किया ,
फोन पापा ने उठा लिया ,
पप्पू मन में बोला – हे भगवान ये कहाँ से आ गया ,
पापा – हेलो कौन बोल रहा है ?
पप्पू – मैं “कौन बनेगा करोड़पति ” से अमिताभ बच्चन बोल रहा हूँ ,
आपकी बेटी की सहेली मेरे सामने हॉट सीट पर बैठी है ,
अपनी बेटी को फ़ोन दीजिये सर ,
पापा ने जल्दी से फोन बेटी को दे दिया ,
पप्पू – सवाल ये है कि आज शाम तुम कहाँ मिलोगी ,
option A – मंदिर के पीछे ,
option B – कॉलेज में ,
option C – बाजार में ,
option D -मेरे घर पे ,
लड़की (शरमाकर)- option A ,
पप्पू – ok धन्यवाद ,
बापू खुशी से फूला नहीं समा रहा था ,
पप्पू rock
Continue reading
Pappu Insult Joke in Party
May 12, 2015 admin
Leave a comment
girl friend boy friend jokes, Insult Joke SMS in Hindi, Pappu Hindi Jokes
एक शानदार पार्टी चल रही थी ,
तभी एक सुन्दर सी लड़की पप्पू के पास आई ,
बोली – excuse me ,
मेरे हाथ में खाने की प्लेट है तो क्या आप ,
मेरी टी -शर्ट से एक चीज़ हटा सकते हैं ,
पप्पू (खुश होकर)- हाँ बोलो क्या हटाना है ?
लड़की – अपनी कुत्ते जैसी नजर
Continue reading
Pappu ke Funny Jokes Chutkule
May 11, 2015 admin
Leave a comment
Pappu Hindi Jokes
एक हवाई जहाज तूफान में फंस गया ,
पप्पू उसका कप्तान था ,
पप्पू – किसी को तूफान से बचने की दुआ आती है ,
एक बाबा जी बैठे थे ,
बाबा(खुश होकर) – हाँ मुझे आती है ,
पप्पू – ठीक है ,
तुम अपने लिए दुआ पढ़ो क्युकी एक पैराशूट कम है
Continue reading
Sundar Ladki, Beautiful Girl & Pappu Joke in Hindi
May 10, 2015 admin
Leave a comment
Pappu Hindi Jokes
एक बार पप्पू चोरी के लिए एक घर में घुसा ,
खट -पट की आवाज़ सुनकर कमरे में लेटी लड़की की आँख खुल गयी ,
सुन्दर लड़की ने पप्पू से कहा – सुनिए ,
पप्पू लड़की के पास गया ,,
लड़की ने संदूक की चाबी पप्पू को देते हुए कहा –
सारा माल इस संदूक में है ये लो चाबी और ले जाओ ,
लेकिन जाने से पहले मेरी दुःख भरी कहानी सुनते जाओ ,
पप्पू -चलो माल तो मिल गया , कहानी सुनने में क्या जाता है ,,
लड़की – कल मेरे पति की मौत हो गयी मैं अकेली रह गयी ,
लड़की जोर से चिल्लाई – हाय रिजवान , हाय रिजवान तुम मुझे छोड़ कर कैसे चले गए ,
बगल के कमरे में लेटे लड़की के पति की आँख खुल गयी ,
पप्पू को कुछ समझ नहीं आया ,
अचानक पीछे से रिजवान पहलवान कमरे में दाखिल हुआ ,
और पप्पू को गर्दन पकड़ के उठाया ,
और इतना पटका ,इतना पटका ,इतना पटका ,
पप्पू – साला चोरी करूँगा , पर जिंदगी में कभी कहानी नहीं सुनूँगा
Continue reading
Pappu Bus Accident Joke in Hindi
May 5, 2015 admin
Leave a comment
Pappu Hindi Jokes
एक बस खाई में जा गिरी ,
ड्राइवर का हाथ बुरी तरह काट गया ,
वो जोर जोर से चिल्ला रहा था – हाय मेरा हाथ ,,
पप्पू – अबे क्यों चिल्ला रहा है ,उस आदमी को देख बेचारे की गर्दन कट गई ,
फिर भी शांति से लेता है
Continue reading
राहुल गाँधी पप्पू हिंदी चुटकुले
April 30, 2015 admin
Leave a comment
Pappu Hindi Jokes, Rahul Gandhi Jokes in Hindi
राहुल गाँधी स्कूल से रोते हुए लौटा ,
सोनिया – क्या हुआ बेटा, क्यों रो रहे हो ?
राहुल – मैडम ने बहुत मारा ,
सोनिया – पर क्यों , जरूर तूने ही कोई गड़बड़ की होगी ?
राहुल (रोते हुए)- कसम से मम्मी , मैंने कुछ नहीं किया ,
मै तो चुपचाप सो रहा था
Continue reading
Exam Result Very Very Funny Joke in Hindi
April 29, 2015 admin
1 Comment
Exam Jokes in Hindi, Father Jokes in Hindi, Pappu Hindi Jokes
बाप – इतने कम मार्क्स ,
दो थप्पड़ मारने चाहिए ,,
पप्पू – हाँ पापा जल्दी चलो मैंने उस साले
मास्टर का घर भी देख रखा है