9/26/15

Only Pappu Hindi front jokes collection

Pappu only Hindi front jokes collection of latest desi pappu jokes collection
Pappu Hindi Jokes
School Teacher Student Joke in Hindi – Kids Joke
 September 24, 2015  admin
 Leave a comment
 Hindi Chutkule, Pappu Hindi Jokes
टीचर बच्चों को बम से बचने का तरीका सीखा रहा था,
टीचर- बच्चों बताओ अगर स्कूल के सामने
बम रखा है , तो क्या करोगे?
पप्पू – 1 – 2 घंटे देखेंगे, फिर,,,,
टीचर- फिर क्या?
पप्पू – फिर कोई ले जाता है तो ठीक,
नहीं तो स्टाफ रूम में रख देंगे
टीचर बेहोश
Continue reading 
Bad Effect of Mobile Joke SMS in Hindi
 September 21, 2015  admin
 Leave a comment
 Father Jokes in Hindi, Hindi Chutkule,
Pappu Hindi Jokes
सारे दिन फ़ोन पे चैटिंग करते रहने का नतीजा,
पापा- बेटा क्या कर रहा है?
पप्पू- पापा लगता है वर्षा आने वाली है,
पापा- कुछ पढ़ लिया कर नालायक,
सारे दिन लड़कियों से चैटिंग करता रहता है,
पप्पू- पापा मैं बारिश की बात कर रहा हूँ
Continue reading 
Family Jokes in Hindi
 September 20, 2015  admin
 Leave a comment
 Hindi Chutkule, Pappu Hindi Jokes
पप्पू को उसकी माँ ने खूब पीटा,
पप्पू – पापा आपने मम्मी में ऐसा क्या देख लिया
जो उसको पसंद कर लिया,
पापा- तुम्हारी मम्मी के गाल पे छोटा सा प्यारा सा तिल,
पप्पू- अरे यार,,
आपने इतनी छोटी चीज़ के लिए इतनी बड़ी मुसीबत मोल ले ली
Continue reading 
Father Son and Girlfriend Romantic Joke
 September 18, 2015  admin
 Leave a comment
 Hindi Chutkule, Pappu Hindi Jokes
बापू – बेटा कोई गर्लफ्रेंड नहीं है क्या तेरी?
पप्पू- नहीं पापा,
मैं इन सब चक्करों में नहीं पड़ता,
बापू- नहीं बेटा आज कल तो सबकी होती है,
पप्पू- हाँ बापू वैसे एक बनाई हुई है,
बापू ने कान के चांटा मारा-
साले तभी 3 साल से फेल हो रहा है
Continue reading 
बीवी से परेशान Father Son Wife Joke in Hindi
 August 12, 2015  admin
 Leave a comment
 Hindi Jokes, Pappu Hindi Jokes, Santa Banta Jokes in Hindi
संता का प्रीतो से झगड़ा हो गया,
संता बीवी से परेशान हो गया
संता पप्पू से-
बेटा कभी शादी मत करना,
ये बड़ी मुसीबत कर देती है,
पप्पू – ठीक है, पापा
मैं कभी शादी नहीं करूँगा,
और अपने बच्चों को भी यही सलाह दूँगा
Continue reading 
Teacher Student Valentine Day Joke in Hindi
 August 6, 2015  admin
 Leave a comment
 Pappu Hindi Jokes
टीचर – कल क्यों नहीं आया?
पप्पू- नहीं बताऊँगा?
टीचर चांटा मारकर- जल्दी बता,
पप्पू – Valentine Day पे गर्लफ्रेंड के साथ था,
टीचर -इतना छोटा होके भी
गर्लफ्रेंड के साथ घूमता है, कौन थी वो लड़की ?
पप्पू – आपकी बेटी,
टीचर बेहोश
Continue reading 
टीचर पप्पू History Joke in Hindi
 August 4, 2015  admin
 Leave a comment
 Hindi Chutkule, Pappu Hindi Jokes
टीचर – बताओ 1869 में क्या हुआ था?,
बंटी – जी, महात्मा गाँधी(Mahatma Gandhi) का जन्म,
टीचर – शाबाश बैठ जाओ,
टीचर पप्पू से – 1872 में क्या हुआ?
पप्पू – गाँधी जी 3 साल के हो गए
बैठूँ क्या ,,,,,
Continue reading 
पप्पू की शोले
 August 2, 2015  admin
 Leave a comment
 Hindi Chutkule, Pappu Hindi Jokes
पप्पू को रात के अँधेरे में चोरों ने पकड़ लिया,
जमकर धुनाई की,
कल्लू- ये हाथ मुझको देदे पप्पू ,
पप्पू – हाथ लेले भाई,
पर सुबह सुबह पोट्टी धोने जरूर आ जइयो,
चोर बेहोश
Continue reading 
पप्पू vs पहलवान Very Funny Joke SMS in Hindi
 July 15, 2015  admin
 Leave a comment
 Hindi Chutkule, Pappu Hindi Jokes
पप्पू की गाँव के पहलवान से लड़ाई हो गयी,
पहलवान – मैं तेरी चटनी बना दूंगा,
पप्पू – अबे जा ,
मैंने अच्छे अच्छों को पानी पिलाया है,
पहलवान हैरानी से – कैसे ?
पप्पू – मैं होटल में वेटर हूँ
Continue reading 
पप्पू की बीवी, Husband Wife Joke in Hindi
 July 13, 2015  admin
 Leave a comment
 Husband and Wife Jokes, Pappu Hindi Jokes
पप्पू की बीवी मर गयी,
लेकिन वो रो नहीं पा रहा था ,
दोस्त – तेरी बीवी मर गयी थोड़ा
तो रो ले ,
पप्पू – आंसू आ ही नहीं रहे ,
क्या करूँ ?
दोस्त – ये सोच की बीवी वापस आ गयी है
Pappu Hindi Jokes
Teacher Student Joke in Hindi
 July 5, 2015  admin
 Leave a comment
 Pappu Hindi Jokes, student jokes in Hindi, Teacher Hindi Jokes
टीचर क्लास में पढ़ा रही थी ,
टीचर – मैं तुमसे एक सवाल पूछती हूँ ,
सोच समझ कर जवाब देना ,
बच्चे – ठीक है ,
टीचर – बताओ ऐसा कौन सा पान है,
जिसे खाया नहीं जा सकता ,
पप्पू – पेट पकड़ कर जोर से हंसने लगा ,
टीचर – इतनी हंसी क्यों आ रही है ?
पप्पू – आपने सवाल ही ऐसा पूछ…….
“जापान”
Continue reading 
Very Funny Train SantaBanta Pappu Joke in Hindi
 June 30, 2015  admin
 Leave a comment
 Pappu Hindi Jokes, Santa Banta Jokes in Hindi
संता बंता ट्रेन(Train) में जा रहे थे ,
सामने वाली सीट पे पप्पू बैठ था ,
संता ने उसे परेशान करने की सोची ,
संता बंता से – इस ट्रेन की चेन खींचने पे क्या होगा ,
बंता – 500 रुपये जुर्माना देना पड़ेगा ,
संता -मेरे पास 300 है ,
तेरे पास कितना है ,
बंता -200 हैं ,ओके
संता ने चेन खींच दी ,
संता -अब देखो मेरा कमाल ,
पुलिस -चेन किसने खींची ,
बंता – इस पप्पू ने ,
पुलिस(पप्पू से) – तुमने चेन खींची ?
पप्पू – हाँ ,
इन दोनों संता बंता ने मिलकर मेरे 500 रूपये छीन लिए इसलिए चेन खींची ,
पुलिस ने दोनों से 500 रुपये छीन कर पप्पू को दे दिए ,
पप्पू rocks
Continue reading 
Railway Station Joke in Hindi
 June 12, 2015  admin
 Leave a comment
 Pappu Hindi Jokes, Santa Banta Jokes in Hindi
संता ट्रेन से सफर कर रहा था ,
ट्रेन एक स्टेशन पे कुछ देर के लिए रुकी ,
संता ने जल्दी से आवाज देकर पप्पू को बुलाया , बोला –
यार इस स्टेशन पे गाड़ी बस थोड़ी देर के लिए ही रूकती है ,
इसीलिए मैं नहीं उतर रहा ,
ये ले 20 रुपये और मेरे लिए भाग कर वो सामने वाली दुकान से
4 कचौड़ी ले आ और 2 तू खा लेना ,
2 मेरे लिए लेते आना ,
जैसे ही ट्रेन चलने लगी ,
पप्पू भागा हुआ आया और बोला –
उसके पास बस 2 ही कचौड़ी थी ,
वो मैंने खा ली ,
ये तो 10 रुपये वापस ,
संता बेहोश
Continue reading 
Pappu Teacher Lesson Joke in Hindi, Kids Childhood Joke
 June 12, 2015  admin
 Leave a comment
 Pappu Hindi Jokes, student jokes in Hindi, Teacher Hindi Jokes
पप्पू अपना लेसन (Lesson) याद करके नहीं आया ,
टीचर – अपना लेसन याद क्यों नहीं किया ?
पप्पू – जी मेम ,
कल रात को जैसे ही पढ़ने बैठा ,
लाइट चली गयी ,
टीचर – तो फिर लाइट नहीं आई क्या ?
पप्पू – आई , पर फिर से जैसे ही पढ़ने बैठा फिर चली गयी ,
टीचर – अरे तो फिर लाइट नहीं आई क्या ?
पप्पू – आई थी लेकिन मैं फिर इस डर से पढ़ने नहीं बैठा ,
कि फिर से ना चली जाये
Continue reading 
Pappu Mobile Caller Tune Song in Hindi
 June 10, 2015  admin
 Leave a comment
 Pappu Hindi Jokes
पप्पू रात को बड़ी गहरी नींद में सो रहा था ,
अचानक उसका फोन बजा ,
उसने नींद में में फ़ोन उठाया ,
एक लड़की बोली –
मैं तैनूं समझावां की, न तेरे बिना लगदा जी..
पप्पू जल्दी से उठा और बोला –
क्या तुम मुझसे शादी करोगी ?
लड़की – इस गाने को अपनी कॉलर ट्यून बनाने के लिए 5 दबाएँ
पप्पू बेहोश
Continue reading 
Pappu Cigarette Smoking Joke in Hindi
 June 4, 2015  admin
 Leave a comment
 Pappu Hindi Jokes
पप्पू अपनी माँ बाप के साथ होटल में खाना खाने गया ,
वहाँ एक आदमी सिगरेट पी रहा था ,
पप्पू -भाई साहब सिगरेट बाहर जाकर पियें ,
हमारे parents हमारे साथ हैं ,
आदमी – तो क्या हुआ ?
पप्पू – तो साले ,
मेरा भी मन कर रहा है पीने का
Continue reading 
हिंदी चुटकुला , Very Funny Propose Joke in Hindi
 May 29, 2015  admin
 Leave a comment
 Pappu Hindi Jokes
पप्पू ने बड़ी हिम्मत करके एक लड़की को प्रोपोज़ कर दिया ,
लड़की – तेरी गर्लफ्रेंड बनने से अच्छा है कि
आत्महत्या कर लूँ ,
पप्पू – मर जाएगी ,
पर गरीब का भला नहीं कर सकती
Continue reading 
पप्पू फाडू जोक, Killer Pappu Joke in Hindi
 May 29, 2015  admin
 Leave a comment
 Pappu Hindi Jokes
टीचर(पप्पू से )- बेटा आज घर जाना और सबसे कहना की ,
मुझे सब पता है,
पप्पू (पापा से)- पापा मुझे सब पता है ,,
पापा (डरते हुए)- अरे बेटा वो काम वाली तो बस कभी कभी मुझसे मिलने आती है ,
ये ले 100 रुपये किसी से ना कहना ,
पप्पू को कुछ समझ नहीं आया ,
पप्पू (मम्मी से)- मम्मी मुझे सब पता है ,
मम्मी – बेटा ये लो 200 रुपये ,
रामू काका तो बस रूम की सफाई के लिए आते हैं ,
पप्पू (रामू काका से)- काका मुझे सब पता है ,
सुनते ही रामू ने पप्पू को गले से लगा लिया ,
रामू काका (रोते हुए)- पप्पू सब जानते हुए भी ,
अपने पापा को गले नहीं लगाएगा बेटे
पप्पू बेहोश ,,
Continue reading 
Pappu Girl Friends Dating Joke in Hindi
 May 25, 2015  admin
 Leave a comment
 Pappu Hindi Jokes
पप्पू गर्लफ्रेंड के साथ चिप्स खा रहा था ,
लड़की ने पप्पू की आँख में आँखे डाल कर पूछा –
क्या देख रहे हो ?
पप्पू – कमीनी ,तू मुझसे ज्यादा चिप्स खा रही है
Continue reading 
Judge Court Funny SMS Hindi
 May 22, 2015  admin
 Leave a comment
 Pappu Hindi Jokes
पप्पू को अदालत में पेश किया गया ,
जज – अरे ये क्या ?
तुम 1 हफ्ते में 10 चोरियां कर चुके हो ,,
पप्पू – क्या करूँ जज साहब ,
बचपन से ही काफी मेहनती हूँ
Pappu Hindi Jokes
Pappu Funniest Joke in Hindi
 May 21, 2015  admin
 Leave a comment
 Pappu Hindi Jokes
जाड़े में एक लड़की बस स्टॉप पे खड़ी थी ,
पप्पू बाइक लेकर वहाँ से निकलता है ,
अचानक वापस आया , और लड़की से बोला-
मुझे पहचाना ?
लड़की (गुस्से से)- नहीं ,
पप्पू – क्या यार , अभी तो सामने से गया था ,
Continue reading 
Samosa Pappu Killer Joke in Hindi
 May 19, 2015  admin
 Leave a comment
 Pappu Hindi Jokes
पप्पू समोसा खा रहा था ,
पप्पू – भैया समोसे अच्छे नहीं बने आज ,
कल वाले बहुत अच्छे थे ,
लाला जी – क्या बात कर रहे हो ,
ये कल वाले ही तो हैं..
Continue reading 
Shopkeeper Funny Joke SMS in Hindi
 May 17, 2015  admin
 Leave a comment
 Pappu Hindi Jokes
पप्पू दुकानदार के पास गया ,
बोला – लाला जी मैं आपकी दुकान से मुर्गी का दाना खरीद के ले गया था ,
याद है ,
लाला जी – हाँ याद है ,
पप्पू – वो दाना एक दम बेकार निकला ,
लाला जी – क्यों ?
पप्पू – क्यों क्या , पिछले महीने खेत में डाला था ,
अभी तक एक भी मुर्गी पैदा नहीं हुई
Continue reading 
Pappu ki Girl Friend, Kaun Banega Karorpati(Billionaire) Joke
 May 17, 2015  admin
 Leave a comment
 girl friend boy friend jokes, Pappu Hindi Jokes
पप्पू ने अपनी गर्लफ्रेंड को फोन किया ,
फोन पापा ने उठा लिया ,
पप्पू मन में बोला – हे भगवान ये कहाँ से आ गया ,
पापा – हेलो कौन बोल रहा है ?
पप्पू – मैं “कौन बनेगा करोड़पति ” से अमिताभ बच्चन बोल रहा हूँ ,
आपकी बेटी की सहेली मेरे सामने हॉट सीट पर बैठी है ,
अपनी बेटी को फ़ोन दीजिये सर ,
पापा ने जल्दी से फोन बेटी को दे दिया ,
पप्पू – सवाल ये है कि आज शाम तुम कहाँ मिलोगी ,
option A – मंदिर के पीछे ,
option B – कॉलेज में ,
option C – बाजार में ,
option D -मेरे घर पे ,
लड़की (शरमाकर)- option A ,
पप्पू – ok धन्यवाद ,
बापू खुशी से फूला नहीं समा रहा था ,
पप्पू rock
Continue reading 
Pappu Insult Joke in Party
 May 12, 2015  admin
 Leave a comment
 girl friend boy friend jokes, Insult Joke SMS in Hindi, Pappu Hindi Jokes
एक शानदार पार्टी चल रही थी ,
तभी एक सुन्दर सी लड़की पप्पू के पास आई ,
बोली – excuse me ,
मेरे हाथ में खाने की प्लेट है तो क्या आप ,
मेरी टी -शर्ट से एक चीज़ हटा सकते हैं ,
पप्पू (खुश होकर)- हाँ बोलो क्या हटाना है ?
लड़की – अपनी कुत्ते जैसी नजर
Continue reading 
Pappu ke Funny Jokes Chutkule
 May 11, 2015  admin
 Leave a comment
 Pappu Hindi Jokes
एक हवाई जहाज तूफान में फंस गया ,
पप्पू उसका कप्तान था ,
पप्पू – किसी को तूफान से बचने की दुआ आती है ,
एक बाबा जी बैठे थे ,
बाबा(खुश होकर) – हाँ मुझे आती है ,
पप्पू – ठीक है ,
तुम अपने लिए दुआ पढ़ो क्युकी एक पैराशूट कम है
Continue reading 
Sundar Ladki, Beautiful Girl & Pappu Joke in Hindi
 May 10, 2015  admin
 Leave a comment
 Pappu Hindi Jokes
एक बार पप्पू चोरी के लिए एक घर में घुसा ,
खट -पट की आवाज़ सुनकर कमरे में लेटी लड़की की आँख खुल गयी ,
सुन्दर लड़की ने पप्पू से कहा – सुनिए ,
पप्पू लड़की के पास गया ,,
लड़की ने संदूक की चाबी पप्पू को देते हुए कहा –
सारा माल इस संदूक में है ये लो चाबी और ले जाओ ,
लेकिन जाने से पहले मेरी दुःख भरी कहानी सुनते जाओ ,
पप्पू -चलो माल तो मिल गया , कहानी सुनने में क्या जाता है ,,
लड़की – कल मेरे पति की मौत हो गयी मैं अकेली रह गयी ,
लड़की जोर से चिल्लाई – हाय रिजवान , हाय रिजवान तुम मुझे छोड़ कर कैसे चले गए ,
बगल के कमरे में लेटे लड़की के पति की आँख खुल गयी ,
पप्पू को कुछ समझ नहीं आया ,
अचानक पीछे से रिजवान पहलवान कमरे में दाखिल हुआ ,
और पप्पू को गर्दन पकड़ के उठाया ,
और इतना पटका ,इतना पटका ,इतना पटका ,
पप्पू – साला चोरी करूँगा , पर जिंदगी में कभी कहानी नहीं सुनूँगा
Continue reading 
Pappu Bus Accident Joke in Hindi
 May 5, 2015  admin
 Leave a comment
 Pappu Hindi Jokes
एक बस खाई में जा गिरी ,
ड्राइवर का हाथ बुरी तरह काट गया ,
वो जोर जोर से चिल्ला रहा था – हाय मेरा हाथ ,,
पप्पू – अबे क्यों चिल्ला रहा है ,उस आदमी को देख बेचारे की गर्दन कट गई ,
फिर भी शांति से लेता है
Continue reading 
राहुल गाँधी पप्पू हिंदी चुटकुले
 April 30, 2015  admin
 Leave a comment
 Pappu Hindi Jokes, Rahul Gandhi Jokes in Hindi
राहुल गाँधी स्कूल से रोते हुए लौटा ,
सोनिया – क्या हुआ बेटा, क्यों रो रहे हो ?
राहुल – मैडम ने बहुत मारा ,
सोनिया – पर क्यों , जरूर तूने ही कोई गड़बड़ की होगी ?
राहुल (रोते हुए)- कसम से मम्मी , मैंने कुछ नहीं किया ,
मै तो चुपचाप सो रहा था
Continue reading 
Exam Result Very Very Funny Joke in Hindi
 April 29, 2015  admin
 1 Comment 
Exam Jokes in Hindi, Father Jokes in Hindi, Pappu Hindi Jokes
बाप – इतने कम मार्क्स ,
दो थप्पड़ मारने चाहिए ,,
पप्पू – हाँ पापा जल्दी चलो मैंने उस साले
मास्टर का घर भी देख रखा है